उत्तराखण्ड

बिजली की झूलती तारों  और जर्जर पोल को बदलने की मांग की

विकासनगर

नगर पंचायत क्षेत्र में झूलती तारों, जर्जर पोल बदलने समेत बंच केबल लगाने की मांग को लेकर लोगों ने ऊर्जा निगम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। बताया कि जर्जर पोल से हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। सोमवार को ज्ञापन सौंपने एसडीओ कार्यालय पहुंचे स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक आवासीय बस्तियों में झूलती तारें परेशानी का सबब बनी हुई हैं। मकानों के ऊपर बिजली की तारें झूलने से लोग छत पर जाने से डरते हैं। बरसात में इन झूलती तारों से करंट पास होने का खतरा बना हुआ है। इसके साथ ही नगर क्षेत्र में एक दर्जन के करीब पोल जर्जर हाल में है, जिनके आंधी तूफान में गिरने का खतरा बना हुआ है। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। बताया कि नगर क्षेत्र की कई आवासीय बस्तियों में बंच केबल नहीं डाली गई हैं, जिससे बिजली चोरी के साथ ही आग लगने की आशंका भी बनी रहती है। बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में बिजली की तारों और जर्जर पोल को बदलने की मांग कई बार ऊर्जा निगम अधिकारियों से की जा चुकी है। कई लोगों ने इसकी लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है। बावजूद इसके निगम अधिकारी जनता की समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जबकि झूलती तारों और जर्जर पोल की वजह से लोगों में खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों ने निगम अधिकारियों से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में भगत सिंह राठौर, अनिल नौटियाल, संजय सहगल, गणेश रतूड़ी, ममता ठाकुर, विनोद पाल, महेंद्र नेगी, नरगिस कश्यप, राजेश प्रधान आदि शामिल रहे।