विदेश

विक्की की मां को भी कैटरीना देती उतना ही सम्मान

कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी शदीशुदा लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं। वह पति विक्की कौशल संग बेहतरीन पलों की झलक भी फैंस को दिखाती रहती हैं। उन्होंने हाल में विक्की के संग वाली एक सिजलिंग तस्वीर शेयर की थी, जो आते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। कैटरीना कैफ अपनी मां की तरह ही विक्की कौशल की मम्मी यानी सासु मां को काफी प्यार करती हैं। इस तस्वीर में दोनों के बीच बेहतरीन बॉन्डिंग देखी जा सकती है। अब उन्होंने विक्की संग अपनी फेवरेट जगह की तस्वीरें शेयर की हैं। इस तस्वीर में कैटरीना कैफ को एक रेस्तरां में में बैठा देखा जा सकता है। उन्होंने ग्रीन कलर का आउटफिट पहना हुआ है। इस तस्वीर में कैटरीना कैफ की फेवरेट जगह पर उनके पति विक्की कौशल भी साथ में हैं। दोनों मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं। कैटरीना कैफ ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ष्हर चीज का घर, मेरी हमेशा से फेवरेट जगह।ष् इसके साथ उन्होंने कई इमोजी भी अपने कैप्शन में शामिल किए। कैटरीना कैफ खाने-पीने की शौकीन हैं। कैटरीना का यह फेवरेट रेस्तरां बबीज न्यूयॉर्क का सबसे पॉपुलर रेस्तरां है।