इटली-फ्रांस फिर शुरू करेंगे एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन का प्रयोग
नई दिल्ली
दुनिया के कई देशों के द्वारा एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन पर लगाई गई अस्थाई रोक ने हर किसी की चिंताएं बढ़ा दी थीं। लेकिन अब इटली और फ्रांस ने इस रोक को हटाने का फैसला किया है और जल्द ही दोनों देश अपने यहां वैक्सीनेशन फिर से शुरू कर देंगे।
इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से इस बारे में चर्चा की है और एस्ट्राजेनेका के इस्तेमाल को फिर से शुरू करने की बात कही है। दोनों देशों की ओर से कहा गया है कि वो सिर्फ यूरोपीयन मेडिसिन एजेंसी के बयान का इंतजार कर रहे थे, जो अभी तक पॉजिटिव ही रहा है।
दावा किया गया है कि एस्ट्राजेनेका पर लगाया गया बैन सिर्फ एक राजनीतिक फैसला था। क्योंकि एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को ऑक्सफोर्ड के साथ मिलकर बनाया गया है। ऐसे में यूरोपीय देशों ने ब्रेग्जिट के कारण वैक्सीन पर रोक लगाई, जो राजनीतिक कदम रहा।
वैक्सीनेशन के रुकने के बाद यूरोपीय देशों में कई तरह के धड़े बन गए थे, जो इस बैन का विरोध कर रहे थे। इटली के मेडिसन रेगुलेटर द्वारा कहा गया कि इटली ने सिर्फ इसलिए एस्ट्राजेनेका पर बैन लगाया, क्योंकि जर्मनी-फ्रांस के बैन के बाद उस पर दबाव बना था।