उत्तराखण्डविदेश

भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने किया विधानसभा अध्यक्ष रीतू खण्डूरी का स्वागत

हरिद्वार

हरिद्वार आयी विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी का महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री अनु कक्कड़ के आवास पर मोर्चा कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर ऋतु खण्डूरी ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए तथा समस्त देश व प्रदेशवासीयो को चारधाम यात्रा हेतु उत्तराखण्ड आने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें देवभूमि उत्तराखण्ड की प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने का अवसर मिला। सदन की गरिमा बनाए रखना ही उनका संकल्प है। अनु कक्कड़ ने कहा कि ऋतु खण्डूरी के मार्गदर्शन व नेतृत्व में प्रदेश की महिलाओं में नयी ऊर्जा का संचार हुआ है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए गए किए विधानसभा अध्यक्ष रीतू खण्डूरी के कार्यो से प्रदेश की प्रत्येक महिला अपने आपको गौरववन्वित महसूस कर रही है। इससे पूर्व युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकरणी सदस्य दीपांशु विद्यार्थी के नेतृत्व में सिंहद्वार चौक पर विधानसभा अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया। दीपांशु विद्यार्थी ने कहा कि ऋतु खण्डूरी सदैव प्रेरणादायी महिला रही है और अब विधानसभा अध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल सफल साबित होगा। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी, भाजयुमो प्रदेश कार्यकरणी सदस्य दीपांशु विद्यार्थी, पार्षद दल के उपनेता राजेश शर्मा, पार्षद प्रशांत सैनी, पार्षद सपना शर्मा, मण्डल अध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा, विक्की शर्मा, संगीता गिरी, आकाश चौहान, आदित्य गौड़, देवेश ममगाई, शिवम् ठाकुर, रवि सैनी, सीमा सचदेवा, विभूति चौहान, अमित, ममता, राजीव जिन्दल, गौरव जिन्दल आदि कार्यकर्ता व समाजसेवी उपस्थित रहे।