उत्तराखण्ड

युवा कांग्रेस का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

हरिद्वार। भारतीय युवा कांग्रेस की और से गंगा स्वरूप आश्रम में आयोजित प्रदेश स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति नीति के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा व वरिष्ठ कांग्रेस नेता ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने दीप प्रज्वलित कर दो दिवसीय युवा क्रांति बुनयादी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम लाम्बा, राष्ट्रीय सचिव व सोशल मीडिया इंचार्ज वैभव वालिया, राष्ट्रीय सचिव इशिता सेधा व राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रशिक्षण विभाग के सुमित वशिष्ठ, सन्नी मलिक, चौतन्य रेड्डी ने उत्तराखंड यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों को कांग्रेस विचारधारा, संविधान, देश की आजादी की लड़ाई, पिछडो और शोषितों को अग्रिम पंक्ति से जोडऩा व देश मे बढ़ती बेरोजगारी, किसानों के अधिकारों का हनन व वैश्विक महामारी कोविड-19 मे वर्तमान सरकार की भूमिका के बारे मे विस्तार से जानकारी दी और उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत उत्तराखण्ड सरकार की विफलताओं व गलत निर्णयों के खिलाफ आवाज बुलंद कर गांव गांव, गली-गली जाकर जनहित के अधिकारों की लड़ाई लडऩे का आह्वान किया। प्रशिक्षण के द्वितीय चरण मे झंडारोहण के उपरांत भारत निर्माण की बुनियादी जानकारी, चुनाव की तैयारी के महत्वपूर्ण बिंदु, व सोशल मिडिया के माध्यम से जनता की आवाज को उठाने व भविष्य के रोड मेप की जानकारी व प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रदेश व केंद्र के कई बड़े नेता कार्यकर्ताओं को राजनीतिक के गुर सिखाएंगे। प्रशिक्षण शिविर मे प्रदेश प्रभारी प्रदीप सूर्या, प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, जिलाध्यक्ष रवि बहादुर, सोशल मीडिया प्रभारी केके शास्त्री, शहर अध्यक्ष नितिन तेश्वर, प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा, तुषार कपिल, संदीप चमोली, महानगर अध्यक्ष आकाश भाटी, सुमित खन्ना, राहुल प्रताप, गौतम नौटियाल, किशोर कुमार, नेहा चौहान, भूपेंदर नेगी, नईम अहमद, फिरदोस सलमानी, महरूफ सलमानी, शुभम जोशी, शानू गिरी, दीप गुणवंत, तनुज दुर्गापाल, कीर्ति जोशी ,इरफ़ान चेची, हृदेश कुमार, दिग्विजय, रोबिन त्यागी, डा.शुभ, राव बिलावर, महबूब आलम, नीटू चौधरी, अखिल पंवार, अफजाल, फरीद, हरनीत बरार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।