युवक की मौत में प्रेमिका के खिलाफ तहरीर
रुडक़ी
लक्सर के कंकरखाता गांव में पांच दिन पूर्व हुई युवक की संदिग्ध मौत के मामले में परिजनों ने पुलिस को तहरीर दे दी है। तहरीर में गांव की ही उसकी प्रेमिका पर उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। जबकि पुलिस मामले को आत्महत्या मानते हुए अभी केस दर्ज किए बिना जांच कर रही है। लक्सर कोतवाली की रायसी चौकी के एक गांव निवासी युवक का गांव में ही सजातीय युवती के साथ प्रेम संबंध था। इसी 2 जुलाई को जहरीले पदार्थ के सेवन करने से युवक की मौत हो गई थी। युवक के परिजनों ने शव को उसकी कथित प्रेमिका के घर के सामने रखकर घंटों तक हंगामा किया था। मौके पर पहुंची लक्सर कोतवाली की पुलिस ने उन्हें कार्रवाई करने का आश्वासन देकर समझाने के बाद किसी तरह शव को कब्जे में लिया था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया था। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। गत दिवस युवक के परिजन कोतवाली पहुंचे और पुलिस को घटना की तहरीर दी। पुलिस के मुताबिक तहरीर पर गांव में रहने वाली युवक की कथित प्रेमिका को नामजद किया गया है। आरोप है कि प्रेमका के उकसाने पर ही युवक ने जहर खाकर जान दी है। प्रेमिका अभी नाबालिग बताई जा रही है, जबकि आज बुधवार को उसकी शादी भी होनी है। उधर, पुलिस युवक की मौत में युवती की भूमिका को नगण्य मानकर चल रही है। कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि हरीर पर फिलहाल जांच कराई जा रही हे। यदि मामले में प्रेमिका की भूमिका होने के साक्ष्य मिले तो मुकदमा दर्ज का कार्रवाई की जाएगी।