विदेश

हवाना के होटल मंे विस्फोट 22 की मौत, 74 जख्मी

हवाना

क्यूबा के एक होटल में धमाका होने से 22 लोगों की मौत हो गई। देश की कैपिटल सिटी में अचानक हुए हादसे में करीब 74 लोग घायल हो गए। इस घटनाक्रम के बाद कई लोग लापता भी बताए जा रहे हैं। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक सभी घायलों का नजदीक के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
द गार्जियन में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक क्यूबा के राष्ट्रपति मिगेल डियाज कैनल ने कहा है कि शुरुआती जांच में ऐसा लगता है कि ये धमाका गैस लीक की वजह से हुआ है। हवाना के गवर्नर रेनाल्डो गार्सिया जापता के मुताबिक साराटोगा होटल में हादसे के दौरान कोई भी सैलानी नहीं था। इस पुराने और फाइव स्टार होटल में दो बार, दो रेस्टोरेंट और एक स्वीमिंग पूल भी है।
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक होटल में रिपेयरिंग और रेनोवेशन का काम चल रहा था। इस हादसे के बाद देश की सरकारी न्यूज एजेंसी ने राजधानी हवाना में स्थित इस होटल को नुकसान पहुंचने के बाद आसमान में उठे धूल के गुबार की तस्वीरें साझा कीं है।