मारपीट में क्रास मुकदमा दर्ज
रुडकी
खानपुर के प्रहलादपुर गांव में दस दिन पहले दो परिवारों में मारपीट हुई थी। इस मामले में एक पक्ष के अंकुर की तहरीर पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के सोमवीर सहित सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था। गत दिवस आरोपी पक्ष के पुलकित ने भी पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर पर संतकुमार, अंकुर, सुमित, अमित, निगम खटाणा, रोहित कुमार, नित्तरपाल के खिलाफ भी क्रास मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस दोनों की जांच कर रही है।