देश

मैनचेस्टर सिटी ने एस्टन विला को हराकर छठी बार ईपीएल खिताब जीता

मैनचेस्टर

मैनचेस्टर सिटी ने एस्टन विला को 3-2 से हराकर 11 सत्र में छठी बार इंग्लिश प्रीमियर लीग ईपीएल फुटबॉल खिताब जीता है। खिताबी दौड़ में मैनचेस्टर सिटी ने लीवरपूल को एक अंक से पीछे छोड़ा। लीवरपूल ने एक अन्य मुकाबले में वोल्वरहैम्पटन को 3-1 से हराया। मैनचेस्टर से मुकाबले में एस्टन विला ने मैटी कैश (37वें मिनट) और फिलिप कोटिन्हो (69वें मिनट) के गोल से 2-0 की बढ़त बना ली थी पर इसके बाद मैनचेस्टर ने शानदार वापसी करते हुए 5 मिनट के अंदर ही तीन गोल दागकर जीत दर्ज कर ली। मैनचेस्टर की ओर से इकाय गुनडोगन ने 76वें और 81वें मिनट में दो जबकि रोड्री ने 78वें मिनट में एक गोल किया। .
वहीं लीवरपूल ने पर पेड्रो नेटो के तीसरे मिनट में दागे गोल से पिछड़ने के बाद सादियो माने 24वें मिनट, मोहम्मद सालाह 84वें मिनट और एंड्रयू रॉबर्टसन 89वें मिनट के गोल की बदौलत वोल्वरहैम्पटन पर जीत दर्ज की। मैनचेस्टर सिटी की टीम 38 मैच में 93 अंक के साथ खिताब जीतने में सफल रही। वहीं लीवरपूल इतने ही मैच में 92 अंक के साथ उप विजेता रही।