ज्वेलर से ठगी में तीन महिलाएं गिरफ्तार
ऋषिकेश
ज्वेलर से नकली के बदले असली आभूषण ठगने में तीन महिलाओं को पुलिस और एसओजी की टीम ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पुलिस ने आभूषण भी बरामद किए हैं। कोतवाली पुलिस के मुताबिक सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि झंडा चौक स्थित एक दुकान पर लोगों ने दो महिलाएं पकड़ी हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो शॉप मालिक रविंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया उनकी मुखर्जी मार्ग पर अग्रवाल ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। सोमवार को उनकी दुकान पर दो महिला आईं। उन्होंने पुराने नकली चांदी के जेवर के बदले असली चांदी के एक मंगलसूत्र, दो चेन, दो जोड़ी पायल ठग लिए। पुलिस ने महिलाओं की तलाशी ली और उसके पास से ठगी का माल बरामद हो गया। पुलिस पूछताछ में एक और महिला का नाम सामने आया। इस पर पुलिस ने इस तीसरी महिला की गिरफ्तारी को क्षेत्र में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। संयुक्त यात्रा बस अड्डे से पुलिस ने इस आरोपी महिला को भी पकड़ लिया। कोतवाल रवि सैनी ने बताया की आरोपियों की पहचान रेखा पत्नी स्व. मनोज, संगीता उर्फ पूनम पत्नी राजकुमार, मधु उर्फ संध्या पत्नी लाखन सिंह सभी निवासी झुना पुरिया पुलिस चौकी केशवनगर, जिला हापुड़, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।