जनता की हर कसौटी पर उतरूंगा खरा: अग्रवाल
ऋषिकेश
शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जनता के विश्वास की बदौलत ही वे मंत्री बने हैं। वे जनता की हर कसौटी पर खरे उतरेंगे। क्षेत्र में तेज गति से विकास की धारा बहेगी। मंगलवार को मायाकुंड स्थित मनोकामना सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों ने चौथी बार क्षेत्र से विधायक बने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को सम्मानित किया। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि देवतुल्य कार्यकर्ता के परिश्रम और जनता के आशीर्वाद की बदौलत उन्हें प्रचंड बहुमत मिला है। कहा कि उत्तराखंड की सरकार विकास कार्यों और आदर्श राज्य बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। इस दौरान उन्होंने हनुमान के दर्शन कर मंदिर के अध्यक्ष महामंडलेश्वर डा. रामेश्वरदास महाराज का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। मौके पर मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, संदीप गुप्ता, प्रदीप दुबे, सरोज डिमरी, उषा जोशी, वीरभद्र रजनी बिष्ट, श्रवण जैन, कपिल गुप्ता, राजपाल ठाकुर, रविन्द्र राणा, प्रदीप कोहली, संदीप खुराना, सचिन अग्रवाल, रूपेश गुप्ता, दीपक बिष्ट, पवन शर्मा, सौरभ गर्ग, अनिता तिवाड़ी, माधवी गुप्ता, सिमरन गाबा, गंगा चौहान, गुड्डी कलूड़ा, गीता पांडेय, रीता गुप्ता, पुष्पा नेगी आदि उपस्थित रहे।
मायाकुंड के आंशिक क्षेत्र का नाम हनुमंतनगरी घोषित करने की मांग
ऋषिकेश। नगर निगम ऋषिकेश के भरत मंदिर वार्ड 8 में प्राचीन सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर के आसपास के क्षेत्र का नाम हनुमंत नगरी घोषित करने की मांग उठने लगी है। स्थानीय लोगों ने शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से कार्रवाई की मांग की है। मंगलवार को मायाकुंड क्षेत्र में स्थित मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में पहुंचे शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को सौंपे मांग पत्र में लोगों ने मांग उठाई कि भरत मंदिर वार्ड 8 में सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर के आसपास के मायाकुंड के आंशिक क्षेत्र का नाम हनुमंत नगरी घोषित किया जाए। मांग पत्र सौंपने वालों में अमित गुप्ता, आशीष थापा, संजय अग्रवाल, राजेश कुमार, उर्मिला, बृजमोहन पोखरियाल, देवदत्त शर्मा, अमन, खुमेंद्र सिंह, सीताराम आदि शामिल रहे।