मनोरंजन

स्वाधीनता आंदोलन से जुड़ी फिल्म में नजर आएंगी सारा

सारा अली खान अपनी आगामी फिल्म में एक और महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सारा 1942 के ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ पर आधारित एक पीरियड फिल्म में नजर आएंगी, जिसका डायरेक्शन ‘एक थी डायन’ के निर्देशक कानन अय्यर करेंगे।
यह फिल्म धर्माटिक एंटरटेनमेंट के तहत प्रोड्यूस की जाएगी और इसे ओटीटी लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जा सकता है। सारा अली खान ने साल 2018 में फिल्म ‘केदारनाथ ’ से डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत थे। आखिरी बार उन्हें फिल्म ‘अतरंगी रे’ में देखा गया था, जिसमें उनके साथ धनुष और अक्षय कुमार भी मुख्य भूमिका में थे। इसी के साथ एक्ट्रेस वर्तमान में विक्रांत मैसी के साथ गुजरात में अपनी आगामी फिल्म ‘गैसलाइट’ की भी शूटिंग कर रही है। हाल ही में, दोनों को राज्य के द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन के लिए भी देखा गया था। बाद में सारा ने विक्रांत के साथ नागेश्वर ज्योतिर्लिंग की अपनी यात्रा की तस्वीरें भी साझा की थीं। तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा ने लिखा था, “आपको साथ पाकर अच्छा लगा। फिल्म बनाना, प्रेरणा देना, मेरा हाथ पकड़ना, वहां रहना और हर एक बात में मेरी मदद करना, धन्यवाद गैसलाइट’ सारा अली खान और विक्रांत की साथ में पहली फिल्म होगी। इसी के साथ, वह विक्की कौशल के साथ लक्ष्मण उटेकर की ‘अनटाइटल्ड’ फिल्म में भी नजर आएंगी।