टीवी के बाद ओटीटी पर होने जा रही है मोनालिसा की ग्रैंड एंट्री, शेयर किया नया लुक
टीवी जगत की मशहूर अदाकारा मोनालिसा हर दिन सफलता की नई कहानी लिखती दिखाई दे रही हैं। भोजपुरी फिल्मों में नाम कमाने के बाद उन्होंने टीवी की दुनिया में एंट्री की। टीवी प्रशंसकों पर अपनी गहरी छाप छोडऩे के बाद अब मोनालिसा अपने पहले ओटीटी डेब्यू को तैयार हैं। ओटीटी डेब्यू को लेकर वो निरंतर सुखिऱ्यों में भी बनी हुई हैं। वहीं अब उन्होंने आगामी सीरीज से जुड़ा एक पोस्ट भी साझा किया है।
वही जल्द ही मोनालिसा धप्पा वेब सीरीज में दिखाई देने वाली हैं। हाल ही में वो धप्पा के इवेंट में भी पहुंचीं थीं। वहीं अब मोनालिसा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ नई तस्वीरें साझा की हैं। इन फोटोज में मोनालिसा पिंक कलर की साड़ी में गजब की खूबसूरत लग रही हैं। तस्वीरों में धप्पा का रुशद्दश भी लगा है, जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि शायद सीरीज में वो इसी लुक में दिखाई दे। धप्पा हंगामा प्ले पर रिलीज होगी, जिसमें जय भानुशाली लीड किरदार में नजर आने वाले हैं।
वही गुलाबी कलर की साड़ी में मोनालिसा के पोज सीरीज को लेकर उनका उत्साह और आत्मविश्वास को बयां कर रहे हैं। मोनालिसा के प्रशंसक उनकी तस्वीरों तथा आगामी सीरीज दोनों को लेकर ही खुश हैं। धप्पा के अतिरिक्त मोनालिसा रात्रि के यात्री 2 सीरीज में भी दिखाई देने वाली हैं, जिसे लेकर मोनालिसा पहले ही खुशी जाहिर कर चुकी हैें।
००