रुपहले पर्दे पर आएगी सचिन तेंदुलकर की बेटी
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर नेटिजेंस के बीच काफी पॉपुलर हैं। वे मॉडलिंग के चलते सुर्खियों में रही थीं। अब उनके बॉलीवुड डेब्यू की खबरें आ रही हैं। सारा तेंदुलकर सिर्फ 24 साल की हैं और ज्यादातर स्टार किड्स की तरह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं।
सारा ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की थी। उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन से ग्रेजुएशन किया है। सारा की मां एक डॉक्टर हैं। हालांकि, ऐसा लगता है कि सारा ने अपने लिए एक अलग ही राह चुनी है। उनके बॉलीवुड डेब्यू करने की अफवाहे हैं। बॉलीवुड लाइफ ने सूत्र के हवाले से बताया, ‘सारा तेंदुलकर जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं। उनकी एक्टिंग में काफी रुचि है। उन्होंने एक्टिंग के कुछ सबक भी लिए हैं। सारा ने कुछ ब्रांड को इंडोर्स भी किया है।’
सूत्र ने आगे कहा, ‘सारा खुद को लो प्रोफाइल बनाए रखती हैं, लेकिन वे अपनी एक्टिंग स्किल से दर्शकों को हैरान कर सकती हैं। वे बेहद टैलेंटेड हैं। सारा जो भी निर्णय करती हैं, उसमें उनके मम्मी-पापा का काफी सपोर्ट रहता
है।’