मनोरंजन

भूल-भुलैया-2 का ट्रेलर जारी

फिल्म भूल भुलैया-2 चर्चा में हैं। इसमें कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आएंगी। हाल ही में कार्तिक आर्यन ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज का ऐलान किया था, जिसके बाद फैंस बेसब्री से इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे। अब जब, भूल भुलैया 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है तो फैंस की भी खुशी का ठिकाना नहीं है। भूल भुलैया 2 का ट्रेलर रिलीज होते ही छा गया है।
ट्रेलर की शुरुआत होती है डरावनी हवेली के साथ, जिसके दरवाजे पर तबु खड़े होकर किसी से बात करती नजर आती हैं। तबु कहती हैं, 15 साल बाद फिर इस दरवाजे ने दस्तक दी है। इसके पीछे कोई साधारण आत्मा नहीं है। काला जादू करने वाली एक मोंजोलिका है। इसके बाद एंट्री होती है कार्तिक आर्यन की, जो भूतों के बीच पले-बड़े होने की बात कहते हैं। ट्रेलर में कार्तिक आर्यन हवेली में रहने वाले सदस्यों के सामने यह दावा करते नजर आते हैं कि वह न सिर्फ आत्माओं से बात करते हैं, बल्की कई बार आत्माएं उनके अंदर आ भी जाती हैं। वहीं कियारा के कैरेक्टर के साथ उनकी नोंक-झोंक भरी केमेस्ट्री देखने को मिलती है। ट्रेलर से जाहिर होता है कि भूल भुलैया की ही तरह भूल भुलैया 2 भी दर्शकों को डराने के साथ ही पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर करने वाली है।
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर भूल भुलैया 2 में तब्बू, राजपाल यादव, परेश रावल और अंगद बेदी जैसे स्टार भी नजर आएंगे। वहीं, भूल भुलैया में विद्या बालन, अक्षय कुमार, अमीषा पटेल, शाइनी आहूजा, परेश रावल और राजपाल यादव नजर आए थे।