मनोरंजन

चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग के समय नर्वस थी अनुष्का

स्टार अनुष्का शर्मा लंबे वक्त के बाद सिल्वर स्क्रीन पर ‘चकदा एक्सप्रेस’ से वापसी करेंगी। ‘चकदा एक्सप्रेस’, अनुष्का शर्मा के मां बनने के बाद उनकी पहली फिल्म है,जिसमें वह एक चैलेंजिंग रोल में देखी जाएंगी। इस फिल्म को लेकर वह बेहद उत्साहित हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान अदाकारा ने यह खुलासा किया कि बेटी वामिका को जन्म देने के बाद वह ‘चकदा एक्सप्रेस’ की शूटिंग के दौरान वह इतनी ज्यादा नर्वस थीं कि निश्चय ही नहीं कर पा रही थीं कि फिल्म करेंगी कि नहीं।
बता दें कि अपकमिंग फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ क्रिकेटर झूलन गोस्वामी पर आधारित है। वह भारत की सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं। अनुष्का क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के किरदार में नजर आएंगी। खास बात ये है कि ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर अगले साल फरवरी में स्ट्रीम होगी। फिल्म के लिए अनुष्का शर्मा लगातार मेहनत कर रही हैं। वह फिल्म के किरदार में ढलने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। अनुष्का अक्सर स्टेडियम में क्रिकेट की प्रैक्टिस करते हुए खुद की वीडियो क्लिप और तस्वीरें साझा करती रही हैं। उन्होंने खुलासा किया है कि जब उन्होंने इस बायॉपिक पर काम करना शुरू किया तो उन्हें अपनी फिजिकल स्ट्रेंथ पर भरोसा नहीं था। शूटिंग के दौरान वह बेहद घबराई हुई थी।