उत्तराखण्ड

भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने शीशमबाड़ा प्लांट का निरीक्षण कर विधायक को रिपोर्ट सौंपी

विकासनगर

शीशमबाडा़ प्लांट से निकल रही दुर्गंध और जहरीले धुएं को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक सहसपुर से शिकायत की। ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए विधायक के निर्देश पर पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने शीशमबाड़ा प्लांट का निरीक्षण कर विधायक को रिपोर्ट दी। विधायक ने नगर आयुक्त से फोन पर इस संबंध में वार्ता की। भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुंडीर के निर्देश पर शीशमबड़ा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। प्रतिनिधि मंडल ने प्लांट से निकल रहे धुएं और दुर्गंध का जायजा लिया। जिसकी रिपोर्ट प्रतिनिधि मंडल ने विधायक को दी। विधायक सहसपुर ने नगर आयुक्त देहरादून से फोन पर वार्ता कर प्लांट में दवाई डालकर दुर्गंध को तत्काल रोकने के निर्देश दिए। साथ ही नगर निगम बोर्ड की बैठक में प्लांट को हटाने को लेकर प्रस्ताव के बारे में जानकारी ली। जिस पर नगर आयुक्त ने विधायक को बताया कि अवकाश के कारण नगर निगम बोर्ड की बैठक नहीं हो पायी। बैठक की तैयारियां चल रही हैं। बताया कि अगले सप्ताह नगर निगम बोर्ड की बैठक आयेाजित कर प्लांट को शीशमबाड़ा से अन्यत्र शिफ्ट करने का प्रस्ताव पारित किया जायेगा। प्रतिनिधि मंडल में अनिल नौटियाल, हरीश बेंजवाल, अरुण प्रकाश भट्ट,संजय सहगल, गणेश चंद्र रतूड़ी, राजेश प्रधान आदि शामिल रहे।