उत्तराखण्ड

विस चुनाव में कम मत मिलने पर उक्रांद ने जताई चिंता

विकासनगर

उत्तराखंड क्रांतिदल की डाकपत्थर रोड कार्यालय में संपन्न हुई बैठक में विधान सभा चुनाव परिणाम की समीक्षा की गई। बैठक में पछुवादून की तीनों सीट पर अपेक्षा से कम मत मिलने पर चिंता जाहिर की गई। उक्रांद के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती ने कहा कि चकराता, विकासनगर और सहसपुर विधानसभा सीट पर पार्टी को अपेक्षा से काफी कम मत प्राप्त हुए। इससे जाहिर है कि पार्टी को जनता के बीच अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करानी होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने हमेशा से ही उक्रांद को कमजोर करने का काम किया है। इसके लिए दोनों राष्ट्रीय दलों ने हर पैंतरा अपनाया। कहा कि राष्ट्रीय दलों की उक्रांद को तोड़ने की नीति का खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ा। कहा कि अब पार्टी संगठन धारा 371, भू कानून, बेरोजगारी, पलायन के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाने के साथ ही सरकार को भी घेरेगी। कहा कि सरकार जनता के साथ न्यायपूर्ण व्यवहार नहीं कर रही है। व्यासी बांध परियोजना की लागत करोड़ों में बढ़ाई जाती है, लेकिन ग्रामीणों को दिया जाने वाला मुआवजा नहीं बढ़ाया जाता है। सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर व्यापक आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तीनों सीटों की समीक्षा रिपोर्ट जल्द ही केंद्रीय कार्यकारिणी को भेजी जाएगी। इस दौरान केंद्रीय उपाध्यक्ष शैलेश गुलेरी, पछुवादून अध्यक्ष गणेश प्रसाद काला, नगर अध्यक्ष जयकृष्ण सेमवाल, मायाराम ममगाईं, नरेंद्र कुकरेती, मोहन प्रसाद नैनवाल, प्रकाश भट्ट, जितेंद्र पंवार, अतुल बैंजवाल, देवेश्वरी विडालिया, बीना पंवार, अमजद आदि मौजूद रहे।