उत्तराखण्डमुख्य समाचार

साइकिल चोरी करते रंगे हाथ धरा

हरिद्वार

कनखल में साइकिल चोरी चोरी कर रहे युवक को रंगे हाथ दबोचते हुए उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया गया। घटना रविवार की है। पुलिस को दी गई शिकायत में ब्रजपाल सिंह निवासी गांव मिस्सरपुर ने बताया कि उसकी साइकिल घर के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान एक युवक उसकी साइकिल चोरी कर ले जाने लगा। परिवार के सदस्यों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया, जिसके बाद पिटाई कर युवक को पुलिस को सौंप दिया गया। जगजीतपुर चौकी प्रभारी चरण सिंह ने बताया कि युवक का नाम रवि कुमार निवासी गांव मिस्सरपुर है, जिसके खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।