गौशाला बनाने को 5 लाख अनुदान देंगे लक्सर विधायक
रुड़की
नगर पालिका की बैठक में चालू वित्त वर्ष में 17 करोड़ के बजट को मंजूरी दी गई। नगर में लावारिस पशुओं के लिए गोशाला निर्माण के नामित सभासद के प्रस्ताव पर भी सहमति जताई। बैठक में विधायक मोहम्मद शहजाद ने विधायक निधि से इसके लिए पांच लाख रुपये अनुदान देने की घोषणा भी की। पालिका की बैठक में ईओ सुरेंद्र कुमार ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 के लिए प्रस्तावित बजट पेश किया। बजट में निकाय के निजी स्रोत से 35.25 करोड़ रुपये और शासन से 1664 करोड़ के अनुदान से कुल 1699.37 करोड़ की आय के सापेक्ष 1996 करोड़ के खर्च का प्रावधान रखा गया था। बैठक में सदस्यों ने प्रस्ताव का अनुमोदन किया। इसके बाद बजट प्रस्ताव पारित कर दिया गया। बैठक के दौरान नामित सभासद भूपेंद्र निगम ने नगर में लावारिस घूमने वाले पशुओं का मुद्दा उठाया। सदस्यों ने पालिका की भूमि चिन्हित कर गोशाला बनाने का प्रस्ताव पारित किया। बैठक में विधायक मोहम्मद शहजाद ने विधायक निधि से गौशाला निर्माण के लिए पांच लाख का अनुदान देने की घोषणा की। बैठक में सभासद रतेंद्र तिवारी, अरविंद कल्याणी, विकास खटाणा, नाथूराम शर्मा, नीतू देवी, साहिरा, अशोक कुमार, सचिन मित्तल, गुलसनव्वर, अजय नारायण खाती, सुरेंद्र झा, लक्ष्मण जोशी मौजूद रहे।