उत्तराखण्डमुख्य समाचार

पथराव करने पर पड़ोसियों के खिलाफ केस दर्ज

रुड़की। कूड़े के विवाद में पड़ोसियों पर पथराव के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मां और बेटे ने सिविल अस्पताल में उपचार कराया था। जहां से डॉक्टरों ने पुत्र को प्राथमिक उपचार के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गंगनहर कोतवाली को शेखपुरी निवासी अनीता ने तहरीर देकर बताया कि 21 अप्रैल 2023 को पड़ोसी नीटू ने अपने परिवार के साथ घर के बाहर कूड़ा डाल दिया था। बेटे दीपक ने विरोध किया तो पड़ोसियों ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया था। बीच-बचाव में मां और बेटे को चोट लगी थी। बेटे को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेटे को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था। इंस्पेक्टर बीएल भारती ने बताया कि नीटू, सीटी पुत्र सीताराम, पूजा पति सोनू और सोनू पुत्र विजयपाल निवासी शेखपुरी के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।