उत्तराखण्ड

पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने किया सुरेश्वरी देवी मंदिर मार्ग निमार्ण कार्य का उद्घाटन

हरिद्वार

शिवालिकनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सुरेश्वरी देवी मंदिर मार्ग के निर्माण एवं मरम्मत कार्य का पूजन उपरांत उद्घाटन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि यह मार्ग काफी समय से क्षतिग्रस्त था। जिस को ठीक कराने का कार्य आज पूजन उपरांत शुरू कराया गया। उन्होंने कहा कि इस मार्ग से बनने से भक्तों के लिए काफी सुविधा होगी और मंदिर के दर्शन आसानी से हो पाएंगे। इस अवसर पर रेंजर विजय सैनी, सुरेश्वरी देवी मंदिर समिति के पदाधिकारी, आशीष मारवाड़ी, नंदकिशोर, कमलेश सक्सेना, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र विश्नोई, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, उपाध्यक्ष हिमांशु अहलावत, कोषाध्यक्ष सुनील कौशिक, युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव रौतेला, महामंत्री अंशुल शर्मा, उपाध्यक्ष गौरव गुर्जर, अमित भट्ट ,नवीन भट्ट अजय अरोड़ा, अरुण पंडित, भानु प्रताप आदि उपस्थित रहे।