ताईक्वांडो नेशनल चैम्पियनशिप में डोईवाला के छः छात्रों का चयन
देहरादून
सैनिक प्रदेश कहे जाने वाले उत्तराखंड के युवा हर फील्ड में अपना परचम लहरा रहे हैं और उत्तराखंड के साथ-साथ अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। आगामी 25 से 27 दिसंबर तक गुजरात में चलने वाली ताइक्वांडो चौंपियनशिप के लिए उत्तराखंड के 6 छात्रों का चयन नेशनल गेम में हुआ है जहां यह छात्र उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसी को लेकर आज उत्तराखंड फिल्म कलाकार पुरुषोत्तम जयपुरी व आशु चौहान ने इन छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया। देवभूमि आईटीएफ ताई क्वांडो एशोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि यह उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है। जिसमें उनके इंस्टीट्यूट के 06 छात्र नेशनल स्तर पर प्रतिभाग करने जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह उत्तराखंड में लगातार अपराध के मामले बढ़ रहे हैं, जिसके लिए हम सभी को जागरूक होकर आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्वयं की रक्षा के लिए ताईक्वांडो सीखें, ताकि हम अपनी व दूसरों की भी रक्षा कर सकें। इस अवसर पर फिल्म कलाकार पुरुषोत्तम जेठूरी ने कहा कि यह उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है कि यहां के छात्र नेशनल स्तर पर खेलेंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि गुजरात में होने वाली चैंपियनशिप में यह छात्र गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखंड के साथ-साथ क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।