उत्तराखण्डमुख्य समाचार

बिना हेलमेट के वाहन चला रहे राहगीरों पर पुलिस ने की चालानी कार्रवाई

देहरादून

सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत पुलिस लगातार आमजन को जागरूक कर रही है। जिसमें रानीपोखरी पुलिस जहां छात्रों को सभी स्कूलों में जाकर नशे के प्रति जागरूक करने में जुटी है, तो वहीं अब बिना लाइसेंस व बिना हेलमेट वाहन चालकों पर भी कड़ी कार्रवाई करने जा रही है। इसी कड़ी में रानीपोखरी पुलिस ने थानों भोगपुर मार्ग पर बिना हेलमेट व बिना लाइसेंस के वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की। बता दें कि रानीपोखरी पुलिस आमजन को जागरूक करने में जुटी है। चाहे वह नशे के दुष्परिणाम हो, या फिर यातायात नियमों का पालन हो, इन सभी को लेकर थाना अध्यक्ष शिशुपाल राणा पूरी तरह कमान संभाल कर आमजन को जागरूक करने में जुटे हैं। इसी को लेकर रानी पोखरी थाना अध्यक्ष शिशुपाल राणा ने अपील करते हुए कहा कि सभी वाहन चालक वाहन चलाते समय आवश्यक रूप से हेलमेट व चौपहिया चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें। वहीं यह अभियान आमजन की सुरक्षा के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को वाहन ना चलाने दे। इसके अलावा सभी स्कूलों से भी अपील की गई कि सभी स्कूल संचालक व प्रधानाचार्य ऐसे छात्र-छात्राओं को जागरूक करें, ताकि हर नागरिक सुरक्षित रह सके।