पुशअप में नया रिकार्ड बनाकर युवा खिलाड़ी हितेश ने किया धर्मनगरी का नाम रोशन
हरिद्वार
हरिद्वार के युवा खिलाड़ी ने पुशअप में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज कराकर धर्मनगरी का नाम रोशन किया है। कनखल निवासी हितेश जौरा ने प्रैस क्लब में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि खेलों में उनकी शुरू से ही रूचि रही है। हितेश जौरा ने बताया कि उन्होंने एक मिनट में 113 पुशअप कर नया रिकार्ड बनाते हुए अपना नाम इंटरनेशनल रिकार्ड बुक में दर्ज कराया है। इसके पूव्र 101 पुशअप का रिकार्ड था। उनका प्रयास है कि वे अपने रिकार्ड को ब्रेक कर नया रिकार्ड बनाएं। हितेश जौरा ने बताया कि खेलों में प्रतिभाग करने से छात्र-छात्राओं की प्रतिभा निखरती है और अनुशासन की भावना उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। हरिद्वार की हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया देश दुनिया में उत्तराखण्ड व भारत का नाम रोशन कर रही हैं। प्रत्येक युवा में कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है। युवाओं को प्रतिभा प्रदर्शन के लिए मंच उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। कला होने के साथ उसका प्रदर्शन भी जरूरी है। ऐसे कई सारे युवा हैं जो अपनी कला का प्रदर्शन कर धर्मनगरी हरिद्वार व उत्तराखण्ड का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि खेलों में प्रतिभाग करने से उनके अंदर अनुशासन आया है। रोजाना एक से दो घंटे के अभ्यास से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। खेलों में कैरियर बनाते हुए देश व हरिद्वार का नाम रोशन करना चाहते हैं। युवाओं को संदेश देते हुए कहा हितेश जौरा ने कहा कि नशे से दूर रहें। खेलों को जीवन का हिस्सा बनाएं और परिवार, समाज तथा देश का नाम रोशन करें। पत्रकारवार्ता के दौरान उनके पिता प्रवीण जौरा, नीलम जौरा, अभिषेक शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।