चोरी की बाईक सहित दो दबोचे
हरिद्वार
थाना कनखल की जगजीतपुर चौकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाईक चोरी के मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कलियर क्षेत्र से चोर की गयी बाईक समेत एक बाईक के पार्टस बरामद हुए हैं। वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जगजीतपुर चौकी प्रभारी साथी पुलिसकर्मियों के साथ खोखरा तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान स्पलेन्डर बाईक पर प्लास्टिक का कट्टा लादकर आ रहे दो लोगों को रोककर तलाशी ली गयी तो प्लास्टिक के कट्टे में बाईक के पार्टस व नंबर प्लेट बरामद हुई। इस पर बाईक चोरी करने का संदेह होने पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम मनशाद निवासी देहरादून हाल निवासी मौहल्ला कस्साबान ज्वालापुर हरिद्वार व मनीष सैनी निवासी ग्राम नुन्नावाला डोईवाला जनपद देहरादून बताए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कलियर में दो बाईक चोरी की घटनाओं का अंजाम दिया है। बरामद पार्टस कलियर से चोरी की गयी बाईक के हैं। जिन्हें वे कबाड़ी को बेचने के लिए जा रहे थे। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में चौकी इंचार्ज एसआई खेमेंद्र गंगवार, कांस्टेबल सतेंद्र, वीरेंद्र सिंह, सुल्तान सिंह व प्रलव चौहान शामिल रहे।