स्मैक की तस्करी में दो सगे भाई समेत तीन धरे
हरिद्वार
कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी संजीव चौहान की अगुवाई में पुलिस टीम ने बुधवार देर रात चेकिंग के दौरान जोगिया मंडी में सीढियों पर खड़े तीन युवकों को रोकना चाहा लेकिन वे भाग खड़े हुए। पुलिस टीम ने पीछा कर युवकों को पकड़ लिया, जिनकी तलाशी लेने पर स्मैक की कई पुड़ियां बरामद हुई। पूछताछ में सामने आया कि तीनों कांवड़ मेले का फायदा उठाकर स्मैक की एक एक पुड़िया 800 से 1000 रुपये में बेचने की फिराक में थे। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी आलोक गोसाईं, उसके भाई गौरव गोसाईं निवासीगण सत्यम विहार भाटी हाउस भूपतवाला और चिराग शर्मा निवासी काली मंदिर भीमगोड़ा रोड को गिरफ्तार कर लिया गया।