उत्तराखण्ड

लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजे गए डा. ईश्वर भारद्वाज 

ऋषिकेश

हिमालयीय विश्वविद्यालय में योगासन प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में 150 प्रतिभागियों ने शिरकत की। कार्यक्रम में डॉ. ईश्वर भारद्वाज को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। रविवार को डोईवाला स्थित हिमालयीय विश्वविद्यालय में योगासन प्रतियोगिता का शुभारंभ हिमालयीय विवि के कुलाधिपति डॉ. प्रदीप भारद्वाज, कुलपति डॉ. जेपी पचौरी, कुलसचिव डॉ. निशांत राय जैन, प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। कार्यक्रम में डॉ. ईश्वर भारद्वाज को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया और डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी को अंतरराष्ट्रीय योग श्री की उपाधि प्रदान की गई। साथ ही डॉ. कंचन जोशी, डॉ. अनिल थपलियाल एवं ममता शर्मा को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में चार आयु वर्ग के पुरुष एवं महिला प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। 16 से 21 आयु के पुरुष वर्ग में राघव गुप्ता, आयुष रावत, नीरज सजवाण, महिला वर्ग में लेखनी खत्री, अमीषा रावत, साक्षी नौटियाल, 22 से 26 आयु पुरुष वर्ग में अनिल सिंह, अर्पण पाल, सौरभ, महिला वर्ग में प्रिया भंडारी, दामिनी शर्मा, लाजवंती, 27 से 31 के पुरुष वर्ग में आशीष दयाल, आनंद प्रकाश रावत, दिनेश कुमार, महिला वर्ग में दीपिका, मालिनी प्रियदर्शनी, मीनाक्षी मुंडानी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 32 से अधिक आयु वर्ग के पुरुष प्रतिभागियों में गिरीश पाठक और महिला प्रतिभागियों में आशा रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मौके पर डॉ. कंचन जोशी, डॉ. कांता प्रसाद पोखरियाल, डॉ. अनिल थपलियाल, डॉ. अरविंद वेदवान, डॉ. एकता भट्ट, विपिन भट्ट, आशीष डोभाल, डॉ. अनूप बलूनी, मोहित पोखरियाल, हरि कृष्ण नवानी, प्रकाश श्रेष्ठ, नवीन पोखरियाल, करनैल सिंह आदि उपस्थित रहे।