कोरुवा में छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग की गई
विकासनगर
कालसी ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज कोरुवा में इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं के लिए गाइडेंस एंड काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्लॉक शिक्षाधिकारी पूजा नेगी दानू ने बताया कि किशोरावस्था में बच्चों को अपना ध्यान करियर काउंसलिंग के साथ-साथ सर्वांगीण विकास पर लगाना चाहिए। वर्तमान समय में इंटरमीडिएट के बाद कई नई विधाएं छात्रों के सामने आ जाती हैं, जिनमें वे अपना करियर बना सकते हैं। मुख्य वक्ता डा. डी सक्सेना ने छात्र-छात्राओं को इंटरमीडिएट के बाद विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने की जानकारी दी। इस दौरान डा. सुशील राणा समेत सभी शिक्षक मौजूद रहे।