यूक्रेन में फंसे चारों भारतीय छात्र अलग-अलग बॉर्डर पर पहुंचे
रुडकी
यूक्रेन में कर्नाटक के एक छात्र की गोली लगने से हुई मौत के बाद क्षेत्र के उन अभिभावकों में और अधिक चिंता बढ़ गई है। जिनके बच्चे यूक्रेन गए हुए हैं। इनमें से एक छात्र सकुशल वापस लौट चुका है जबकि चार छात्र अभी भी अलग-अलग बॉर्डर पर मौजूद हैं। मंगलौर निवासी एक छात्र दो दिन पूर्व से हंगरी बॉर्डर के रास्ते भारत वापस आ गया था जबकि चार छात्र अभी भी वहीं पर मौजूद हैं। मोहल्ला किला निवासी मोहम्मद नदीम का पुत्र मोहम्मद राहिम रोमानिया बॉर्डर पर मौजूद है लेकिन अभी तक उसे एयरलफ्ट नहीं कराया जा सका। लहबोली निवासी जाबिर अहमद का पुत्र नूर आलम भी रोमानिया बॉर्डर पहुंच चुका है। यूक्रेन के शहर डैनीप्रो में रहकर मेडिकल अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे गदरजुडा निवासी शुभम देशवाल तथा मंगलौर लंढौरा रोड निवासी भाजपा नेता जमीन हसन के पुत्र अरीब अंसारी करीब 1500 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद हंगरी बॉर्डर पहुंचे हैं।