उत्तराखण्ड

शिक्षकों ने पेंशन के पुनरीक्षण की मांग की

रुडकी

भगवानपुर के सिकंदरपुर औद्योगिक क्षेत्र के पास स्थित एक होटल में सेवानिवृत्त शिक्षक सेवा समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे रामकिशन धीमान ने बताया कि सेवानिवृत्त अध्यापकों की मेडिकल सुविधाएं राज्य सरकार के द्वारा की जानी चाहिए। 2016 के पश्चात शिक्षकों की पेंशन का पुनरीक्षण नहीं किया गया है। पेंशन का पुनरीक्षण किया जाना चाहिए। इसके अलावा अन्य कई और मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर सुनीता काकड़, राम सिंह, धर्म सिंह, सुरेंद्र कुमार, जगदीश, बलवीर, धर्मवीर सिंह, बनारसी दास, पूर्ण सिंह आदि मौजूद रहे।