चार दिवसीय रेडक्रॉस वाउचर प्रशिक्षण संपंन
रुद्रप्रयाग
भारतीय रेडक्रॉस समिति राज्य शाखा उत्तराखंड के सहयोग से चल रहा चार दिवसीय रेडक्रॉस वाउचर प्रशिक्षण संपंन हो गया। इस मौके पर वॉलियन्टरों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। जबकि रेडक्रॉस की अनेक जानकारियां दी गई। भारतीय रेडक्रॉस समिति रुद्रप्रयाग द्वारा जनपद में चार दिवसीय रेडक्रॉस वाउचर प्रशिक्षण के अंतिम दिन राज्य प्रतिनिधि मुंशी चैमवाल, तहसील प्रभारी देवेन्द्र खत्री एवं मास्टर ट्रेनर राजवेन्द्र रावत द्वारा मुख्य अतिथि समिति के महासचिव डॉ एमएस अंसारी, विशिष्ठ अतिथि डॉ बीके शुक्ला, प्राचार्य डॉ जगमोहन रावत, अनूप सेमवाल, कोषाध्यक्ष रेडक्रॉस रुद्रप्रयाग, जसपाल भारती सचिव रेडक्रॉस रुद्रप्रयाग को पुष्पगुच्छ भेंट कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। भारतीय रेडक्रॉस समिति देहरादून के उप सचिव हरीश चन्द्र शर्मा ने प्रशिक्षण में उपस्थित वॉलियन्टरों को रेडक्रॉस के मूल सि़द्धान्तों की जानकारी दी। कहा कि समर्पित भाव से मानव दुःखों की सेवा करने में ही समिति की सार्थकता है। समस्त प्रतिभागियों को पूर्व में दिए गए प्रशिक्षणों के आधार पर हर विषय को लेकर विचार व्यक्त किए। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बीके शुक्ला ने प्रतिभागियों को दिए गए प्रशिक्षण की सराहना करते हुए भविष्य में भी रेडक्रॉस के इस तरह के कार्यक्रमों को समस्त महाविद्यालयों में किए जाने की पैरवी की। रेडक्रॉस के महासचिव डॉ एमएस अंसारी द्वारा समस्त प्रतिभागियों को बधाई देते हुए अग्रिम प्रशिक्षणों को करवाने का आश्वासन दिया गया। प्रशिक्षण में कोषाध्यक्ष रेडक्रॅास अनूप सेमवाल व सचिव रेडक्रॉस जसपाल भारती द्वारा समस्त प्रतिभागियों को कार्यक्रम के सफल सम्पादन के लिए बधाई दी गई। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में रेडक्रॉस की गतिविधियों को संचालित करने की अपेक्षा की गई। वाउचर प्रशिक्षण में अतिथियों द्वारा राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग के प्राचार्य के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।