उत्तराखण्ड

शहीद सुरेश को मरणोपरांत दिया स्मृति चिह्न 

विकासनगर

सैपियंस स्कूल विकासनगर की एनसीसी यूनिट की ओर से बुधवार को शहीद सुरेश तोमर को मरणोपरांत सम्मान स्वरूप स्मृति चिह्न दिया गया। शहीद की ओर से उनके परिजनों ने सम्मान ग्रहण किया। एनसीसी की सेकेंड ऑफीसर प्रियंका जायसवाल ने बताया कि कालसी ब्लॉक के गास्की निवासी सुरेश तोमर ने 16 गढ़वाल राइफल्स में रहते हुए 27 जून 2002 को आपरेशन पराक्रम के दौरान पहलगांव के चंनवाड़ी में आतंकियों से लोहा लेते हुए अपनी शहादत दी। कहा कि शहीद सैनिक की शहादत को सम्मानित करते हुए एनसीसी यूनिट के साथ ही पूरा विद्यालय परिवार खुद को गौरान्वित महसूस कर रहा है। इस दौरान प्रधानाचार्य आलोक विरमानी, बिंदेश्वरी डॉड, रविकांत सपरा, रशिता सपरा आदि मौजूद रहे।