उत्तराखण्ड

134वीं बार माता वैष्णा देवी के दर्शन कर हरिद्वार पहुंचे साईकिल यात्री राजेंद्र गुप्ता 

हरिद्वार

पिछले कई वर्षों से साईकिल पर विभिन्न तीर्थो की यात्रा कर रहे बठिण्डा पंजाब के राजेंद्र गुप्ता 134वीं बार माता वैष्णो देवी के दर्शन कर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे। राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि वे 33 वर्षों से साईकिल पर धार्मिक यात्रा कर रहे हैं। साईकिल पर वैष्णो देवी, चामुण्डा देवी, चिंतपूर्णी, ज्वाला देवी, कांगड़ा देवी, नैना देवी, अमरनाथ, उत्तराखण्ड के चारों धाम सहित देश के कई धार्मिक स्थलों की यात्रा के दौरान अब तक वे 5 लाख 93 हजार किलोमीटर का सफर तय कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें हरिद्वार से विशेष लगाव है। मां गंगा के दर्शन व गंगा जल मे स्नान कर उन्हें धार्मिक यात्रा जारी रखने की प्रेरणा मिलती है। इसलिए प्रत्येक यात्रा पूरी करने के बाद वे हरिद्वार अवश्य आते हैं। 134वीं बार माता वैष्णा देवी के दर्शन कर वे हरिद्वार आए हैं। हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान के बाद नीलकंठ पहुंचकर दर्शन करने के बाद गंगा जल लेकर शिवरात्रि को अपने गृहनगर बठिण्डा पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करेंगे।