पार्षद सहित पांच लोगों पर केस दर्ज
ऋषिकेश
घर में घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पार्षद सहित पांच लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक बैराज कॉलोनी, पशुलोक निवासी बबीता सैनी पत्नी स्व. राजकुमार सैनी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने बच्चों के साथ घर पर बैठी थी। इसी बीच उनका भाई रोते हुए आया, पूछने पर बताया कि परवेश ने उसे पकडक़र पीटा है। आरोप है कि इसी दौरान परेवश, उसकी मां, पार्षद शौकत अली, साजिया सहित अन्य लोग घर में आ धमके। महिला ने बताया की इन लोगों ने उन्हें डंडों और ईंटों से मारना शुरू कर दिया। उनकी बेटी और मासूम बच्ची को पीटा। महिला ने आरोपियों पर मारपीट, जान से मारने की देने का आरोप लगाया है। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। वहीं, आईडीपीएल चौकी प्रभारी कुलदीप पंत ने बताया की मामले में दूसरे पक्ष ने भी तहरीर दी है। इस पर मुकदमा दर्ज किया गया।