धर्मपुर में करोड़ों के शिलान्यास, उद्घाटन
धर्मपुर (मंडी)
जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने धर्मपुर उपमंडल के सलौण, गौरत, बरूड संगरैहलू, संधोल और झंगी में योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किए।
इस दौरान 51.07 लाख से बनने वाली संगरैहलू-भरूड सड़क का उद्घाटन, संधोल में 47.31 लाख से बनने वाली डॉक्टरों के लिए आवासीय कालोनी का शिलान्यास, 88.66 लाख से बनने वाली 5 किलोमीटर संपर्क सड़क, झंगी-भूर-चंदगला-भालू-भलूही का शिलान्यास, 2.8 करोड़ की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झंगी भवन का शिलान्यास समेत 8.37 करोड़ से बनने वाली लसनी खड्ड और डूगा नाला, भूर में वर्षा जल संग्रहण का भूमिपूजन किया। उन्होंने लोगों को शिकायतों को सुन कर मौके पर संबंधित विभागीय अधिकारियों से निदान करवाया।
जनसभा को संबोधित करते हुए जलशक्ति मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश में एक समान विकास हो रहा है। इस अवसर पर गुरु रविदास महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप जला कर सभी को जयंती समारोह की बधाई दी। उन्होंने कहा कि गरीबों-मजलूमों की हितैषी जय राम सरकार ने प्रदेश के गरीब परिवारों की बेटियों को विवाह पर खुशियों का शगुन देने की कल्याणकारी पहल करते हुए मुख्यमंत्री शगुन योजना शुरू की है।
इस अवसर पर देश भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों को 15 हजार की राशि दी। गरीब परित्यक्ता सुमना देवी को बेटी के एमबीबीएस में प्रवेश पाने पर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा मीडिया सह प्रभारी रजत ठाकुर, मंडलाधयक्ष पूर्ण चंद, महासचिव प्रताप, पंचायत प्रधान कशमीर सिंह, विपिन, आशा, सरला, जिला परिषद सदस्य मीना, अनुसूचित जाति मंडलाध्यक्ष जौंकी राम, कुमकुम खरवाल समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।