उत्तराखण्डमुख्य समाचार

बिजली चोरी करने वाले 10 लोगों के खिलाफ केस

रुड़की

  ऊर्जा निगम की टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर 10 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। अवर अभियंता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। प्रशिक्षु अवर अभियंता विकास कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि ऊर्जा निगम की टीम द्वारा कस्बे के मोहल्ला बंदरटोल ईदगाह रोड पर उनके द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया था। 10 लोगों द्वारा विद्युत लाइन पर सीधे कटिया डालकर बिजली चोरी की जा रही थी, जिन्हें उनके द्वारा रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपियों के केबल जप्त करने के साथ ही पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद किए गए 10 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी के केस दर्ज कर लिए हैं।