उत्तराखण्डमुख्य समाचार

कबड्डी के फाइनल में सितारगंज ने खटीमा को दी करारी शिकस्त

रुद्रपुर

मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार को युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के तत्वाधान में जिला स्तरीय महाकुम्भ का आयोजन किया गया। जिसमें अलग अलग विकास खंड के खिलाड़ियों ने जमकर अपनी प्रतिभा दिखा कर जलवा बिखेर कर दम दिखाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के अधिकारी भूपेंद्र सिंह रावत ने किया। कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में खटीमा और सितारगंज टीम के बीच हॉकी का खेला मैच खेला गया। जिसमें में सितारगंज की टीम ने पूरे मैच में अपना दबदबा खटीमा टीम पर बनाए रखा। प्रतियोगिता के फाइनल में सितारगंज की टीम ने खटीमा को भारी प्वाइंट से हराकर जीत हासिल कर ली इस दौरान प्रतियोगिता के निर्णायक लक्ष्मण सिंह राजेन्द्र सिंह भाकुनी, दिनेश कुमार सिंह, देवेंद्र मिश्रा, दीपक और राजेंद्र मौजूद रहे।