एसओजी ने बताए चालकों व यात्रियों को नशे के दुष्परिणाम
बागेश्वर। नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान कपकोट मोटर मार्ग पर चला। एसओजी की टीम ने चालकों, यात्रियों और राहगीरों को जागरूक किया। उन्हें नशे से होने वाली हानि बताई। युवाओं को नशे से बचाने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। एसओजी प्रभारी प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में टीम ने नगर समेत कपकोट मोटर मार्ग पर अभियान चलाया। दुकानदारों और स्थानीय लोगों को नशे के दुष्परिणाम बताए। उन्होंने लोगों को इस दौरान नशा नहीं करने की शपथ दिलाई। कहा कि नशा बेचने वालों के विरुद्ध पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। नशा घरों को बर्बाद कर रहा है। युवाओं को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालना है। जिसमें लोगों का सहयोग जरूरी है। यदि को नशा बेचते और करते हुए दिखता है तो उसकी सूचना भी दें। जिसे पुलिस गोपनीय रखेगी।