उत्तराखण्डमुख्य समाचार

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में किया प्रदर्शन

रुद्रपुर

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कोतवाली में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते 22 नवंबर को एक युवक ने प्रीत विहार में गो वंश पर भले से हमला किय। इसमें गोवंश गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि इसकी वीडियो उनके पास है और इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को भी की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उन्होंने को सीओ निहारिका तोमर से मुलाकात कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं सीओ ने जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान विश्व हिंदू परिसर जिले गौ रक्षा प्रमुख सुल्तान सिंह, नगर अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, राजेश पाल बिट्टू शर्मा, नन्हे चौहान, मनीष रघुवंशी, राकेश कश्यप, मुकेश मौर्य, कल्पना सक्सेना, अजय पाल आदि लोग मौजूद रहे।