उत्तराखण्डमुख्य समाचार

दस लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार

पथरी पुलिस ने एक व्यक्ति को दस लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार पथरी थाना क्षेत्र के गांव सुगरासा से मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शुभम पुत्र विनोद निवासी डेरा कराल अलावलपुर थाना लक्सर बताया। तलाशी में आरोपी के कब्जे से पुलिस को दस लीटर कच्ची शराब बरमाद हुई। बताया जा रहा है कि आरोपी कच्ची शराब बेचने का कारोबार करता है।