खनिज सामग्री के सप्लायर को पीटा, मुकदमा दर्ज
हरिद्वार
सप्लाई की गई खनिज सामग्री की बकाया रकम मांगने पर सप्लायर के साथ मारपीट कर दी गई। पीड़ित ने चार आरोपियों के खिलाफ कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी तहरीर में रानीमाजरा पथरी निवासी श्रवण कुमार ने बताया कि वह खनिज सामग्री की सप्लाई का कार्य करता है। बताया कि खनिज सामग्री की सप्लाई के सिलसिले में उसकी मुलाकात रोहताश निवासी जगजीतपुर से हुई थी। उसने रोहताश को खनिज सामग्री सप्लाई करना शुरू कर दी। बताया कि चार नवंबर को खनिज सामग्री सप्लाई करने के बाद उसने 85, 710 रुपये का बिल दे दिया। इसके एवज में उसने केवल 15,000 की रकम दी। शेष रकम देने को उसे 11 नवंबर को जियापोता चौक पर बुलाया। आरोप है कि रोहताश ने अपने साथी अमित, विकास, सचिन निवासीगण अजीतपुर के साथ मिलकर उस पर लाठी डंडे से हमला कर दिया।