उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा, पकड़े 02 नेपाली चोर

अल्मोड़ा

नगर में पिछले दिनों हुई सिलसिलेवार चोरी की वारदातों का पुलिस ने आखिरकार खुलासा कर दिया है। ठोस प्रयासों व गहन पड़ताल के बाद पुलिस ने दो चोर एक गुफा से दबोचे हैं। ये दोनों चोर नेपाल निवासी हैं। जो अब तक नगर में चोरी की करीब डेढ़ दर्जन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। अब वह बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार चोर दिन में मौका देखकर चोरी करते थे और रात गुजारने जंगल में बनी गुफा में चले जाते। विदित हो कि विगत दिनों नगर में सिलसिलेवार हुई चोरियों के अनावरण के लिए एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर पुलिस व एसओजी की 05 टीमें गठित की गई। इन टीमों ने गहन पड़ताल करते हुए सुरागरसी-पतारसी की और जानकारियां जुटाईं। टीमों ने करीब डेढ़ सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों का गहन अवलोकन किया। परिणामस्वरूप शनिवार को पुलिस के प्रयास रंग लाए और सर्विलांस टीम की मदद से करबला डोली डाना क्षेत्र से नेपाल निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 01 ज्वैलरी शॉप से चोरी का माल बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी अशोक पुन पुत्र चन्द्र पुन, निवासी ग्राम पामसा वार्ड नंबर 14, उदानपुरी गांव पालिका, जिला हुमला, नेपाल तथा अविरल पुन पुत्र गोरा पुन निवासी ग्राम पामसा, वार्ड नंबर 14, उदानपुरी गांव, पालिका जिला हुमला, नेपाल हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह डोली डाना के जंगल में स्थित गुफा में रह रहे थे तथा दिन में एकान्त एवं भिन्न–भिन्न जगहों पर चोरी की घटनाओ को अंजाम दे रहे थे। दोनों चोरों ने एक ज्वैलरी शॉप से गहने तथा अन्य जगहों से नगदी, कपड़े व खाद्य पदार्थ चोरी किए। नगदी, कपड़े व खाद्य पदार्थ इनके द्वारा खुद प्रयोग में लाई जा चुकी है। इन चोरों ने यह भी स्वीकारा कि कि जिन घरों में सीसीटीवी कैमरे लगे मिले, वहां चोरी करने से पहले उन्होंने इन कैमरो को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। मौका पाकर दिन में चोरी करने के बाद ये दोनों डोली डाना के जंगल में बनी एक गुफा में रात गुजारने चल देते थे। मामले में अनावरण करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश चन्द्र कापड़ी व भुवन चन्द्र जोशी, उप निरीक्षक सुनील सिंह बिष्ट, सन्तोष तिवारी व देवेन्द्र सिंह नेगी तथा एसओजी की टीम में उप निरीक्षक कुन्दन सिंह रौतेला व हर्ष पाल सिंह, हेड कांस्टेबल आसिफ हुसैन व किशोर कुमार, कांस्टेबल खुशाल राम, सुन्दर लाल व विनोद कुमार शामिल रहे।