उत्तराखण्डमुख्य समाचार

600 पेटियां चोरी, ई रिक्शा चालक-दो दुकानदार नामजद

हरिद्वार

। फूड ऑयल के थोक विक्रेता के गोदाम से ऑयल की 600 पेटियां चोरी करने का मामला सामने आया है। थोक विक्रेता की शिकायत पर पुलिस ने एक ई-रिक्शा चालक और दो खरीदार दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र के गांव सराय मार्ग पर विपिन शर्मा पुत्र शीलचंद शर्मा निवासी श्रीरामनगर कॉलोनी की फर्म है। उनके यहां सामान की डिलीवरी करने का कार्य एक ई-रिक्शा चालक रिजवान निवासी मोहल्ला पांवधोई करता है। आरोप है कि पिछले कुछ समय से गोदाम से फूड ऑयल की पेटियां गायब हो रही थी।