उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से नगदी के साथ सटोरिया दबोचा August 6, 2024 indiatoday9 हरिद्वार ज्वालापुर पुलिस ने एक सटोरिये को पकड़ा है। उसके कब्जे से सट्टा पर्ची, पेन और 1350 रुपये बरामद हुए है। एसएसआई राजेश बिष्ट ने बताया कि आरोपी का नाम दानिश निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा है।