विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ मनाया स्वामी विवेकानन्द का अवतरण दिवस
देहरादून
रामकृष्ण मिशन किशनपुर राजपुर रोड देहरादून और विवेकानन्द नेत्रालय द्वारा स्वामी विवेकानन्द का अवतरण दिवस विधि विधान के साथ पूजा अर्चना और आरती पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया गया। इस अवसर पर मिशन के सचिव स्वामी असीमत्मानंद महाराज ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को जीवन में अपनाने का आह्नान किया। उन्होंने कहा कि रामकृष्ण मिशन द्वारा कोरोना काल और नित्य रुप से आंखों के मरीजों की अनुकरणीय सेवाओं के लिए माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव के संस्थापक अध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी ने संस्था के प्रतिनिधि के वे स्वामी असीमत्मानंद महाराज को भगवा शाल, स्वामी विवेकानंद का चित्र और पुष्प गुच्छ भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर तिथि के रुप में मकर संक्रांति को स्वामी विवेकानंद का अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा। इस अवसर पर आचार्य बिपिन जोशी ने कहा कि यदि स्वामी विवेकानंद सर्किट को धरातल में उतारा जाए तो देवभूमि उत्तराखंड की आर्थिकी के साथ साथ ध्यान योग को एक नया आयाम दिया जा सकता है और संपूर्ण विश्व को आकर्षित किया जा सकता है। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।