राज्यपाल ने दी प्रदेशवासियों को लोहड़ी पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं
देहरादून
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने प्रदेशवासियों को विशेषतः पंजाबी समुदाय को लोहड़ी पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
लोहड़ी पर्व की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति और खुशहाली लेकर आए। उन्होंने कहा की त्यौहार हमारे जीवन में उत्साह एवं उमंग लाते हैं। राज्यपाल ने कहा की देश, राज्य और समाज की तरक्की के लिए हमें तीज-त्यौहारों को मिलजुल कर मनाते हुए उनमें निहित भावना को अपनाते रहना होगा।