उत्तराखण्डमुख्य समाचार

कोतवाल आरके सकलानी के भाई की स्मृति में  हुआ चिकित्सा जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन

रुड़की

स्वराज फाउंडेशन की ओर से कोतवाली सिविल लाइन रुड़की में कोतवाल आरके सकलानी के भाई स्वर्गीय विनोद प्रकाश सकलानी की स्मृति में एक चिकित्सा जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर कोतवाल रामकिशोर सकलानी ने कहा कि रक्तदान महादान है और सभी को जीवन में एक बार रक्तदान जरुर करना चाहिए।
रविवार को कोतवाली में लगे चिकित्सा कैंप एवं रक्तदान शिविर में जहां कोतवाल ने रक्तदान किया तो वही पत्रकार देशराज पाल ने भी आगे जाकर उनके भाई की स्मृति में रक्तदान किया। शिविर में पहुंचे सीपीयू जिला प्रभारी हितेश कुमार ने रक्तदान करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है जो कि स्वैच्छिक रूप से ही किया जा सकता है। इस अवसर पर स्वराज फाउंडेशन की जिलाध्यक्ष पूजा नंदा ने कहा कि कोतवाल रामकिशोर सकलानी ने जहां एक और पूरी मुस्तैदी से पुलिस सेवा द्वारा शहर की सुरक्षा कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर रक्तदान करके अपने कर्तव्यों की पूर्ति भी कर रहे हैं। फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रभात गोयल और अनिल पाराशर ने पंकज नंदा के साथ सभी रक्त वीरों को प्रमाण पत्र वितरित किए। समाजसेवी ईश्वर लाल शास्त्री और सलमान फरीदी ने सीपीयू एस आई मुकेश कुमार को रक्तदान करने पर प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि उन्होंने रक्तदान करके एक मिसाल कायम की है। समाजसेवी और उद्योगपति अग्रवाल ने रक्तदान किया। सभी रक्त वीरों को समाज सेवी और व्यापारी नेता धीर सिंह ,राम गोपाल कंसल, सौरभ सिंघल, सरदार प्रभजोत सिंह नामधारी, परीक्षित सचदेव, आकाश जैन, विनय प्रताप, सचिन चाचर, मुकेश धीमान, फायरमैन अतर सिंह राना द्वारा प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह दिए गए। इस अवसर पर रक्तदान करने वालों में कोतवाल रामकिशोर सकलानी सीपीयू प्रभारी हितेश कुमार, सीपीयू एस आई मुकेश कुमार, दरोगा प्रवीण कुमार, टीएस तोमर, रईस खान, नदीम, अमित कुमार, सुनिल खन्ना, शिवम शास्त्री, पत्रकार देशराज पाल, आकाश, अमित किस्ले आदि लगभग 26 रक्त वीरों ने रक्त दान किया। शिविर में रुड़की ब्लड सेंटर की ओर से डॉक्टर निखिल सैनी जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एनडी अरोड़ा, फिजिशियन डॉ देवेश शर्मा, दंत चिकित्सक डॉ नितिन धीमान एक्यूप्रेशर टीम से डॉक्टर सुभाष चन्द्र, न्यूरो फिजियोथैरेपिस्ट से डाक्टर देशराज, डाइटिशियन डॉक्टर पूनम सैनी आदि उपस्थित रहे।