राइंका मगरौं बना बोर्ड परीक्षा केंद्र, अभिभावकों और छात्रों में खुशी
नई टिहरी
भिलंगना ब्लॉक के जीआईसी मगरौं को उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का केंद्र बनाये जाने पर अभिभावकों और छात्रों ने खुशी जताई है। उक्त विद्यालय के छात्रों को पूर्व में बोर्ड परीक्षा देने कई किमी दूर पौखाल इंटर कॉलेज में जाना पड़ता था। पूर्व में क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह ने शिक्षा विभाग से जीआईसी मगरौं को बोर्ड परीक्षा का केंद्र बनाने को कहा था। विद्यालय के प्रधानाचार्य एएस यादव ने बताया राइंका मगरौं को परीक्षा केंद्र बनाये जाने से क्षेत्र के छात्रों को सुविधा होगी। बैठक में पीटीए अध्यक्ष वीरेंद्र नेगी, भाजपा मंडल महामंत्री राकेश भट्ट, सत्य शरण चतुर्वेदी, शूरवीर सिंह कुमाईं, शैलेंद्र गैरोला, सुधीर सेमवाल, ममता मेवाड़, रेखा पंवार, मीना नेगी, जवाहर सिंह, जीत सिंह नेगी मौजूद थे।