रुड़की
होली पर सोलानी पार्क के पास गंगनहर में डूब कर लापता हुए युवक के दोस्तों पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। शिकायत लेकर परिजन और भीम आर्मी कोतवाली पहुंच गए। जहां उन्होंने दोस्तों पर रंजिशन हत्या का आरोप लगाया। पुलिस का कहना है कि आरोपों पर युवक के दोस्तों को कोतवाली बुलाकर पूछताछ की जाएगी। होली पर विनय कुमार (22) निवासी आदर्श नगर भी गंगनहर में डूबकर लापता हो गया था। रजत और विनय अपने-अपने दोस्तों के साथ सोलानी पार्क गए थे। दोनों ही युवकों की तलाश जारी है। रजत कुमार (28) निवासी शेखपुरी होली पर दोस्तों के साथ सोलानी पार्क गया था। जहां नहर किनारे सीढ़ियों से गिरकर गंगनहर में डूब कर रजत लापता हो गया था। सूचना पर पुलिस परिजन और गोताखोर मौके पर पहुंचे थे। रजत की तलाश को बीते गुरुवार और शुक्रवार को आपदा राहत दल की टीम ने भी गंगनहर में तलाशी अभियान चलाया था। लेकिन रजत का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया था।